मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

ITI Admission: इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए आवेदनों की बाढ़, कोपा दूसरे नंबर पर,

On: June 22, 2025 1:19 PM
Follow Us:
Flood of applications to become electrician, Copa is second,

ITI Admission:  आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शुक्रवार को आखिरी दिन था, लेकिन शाम तक मुख्यालय ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिन बढ़ाकर 27 जून कर दी है। आवेदकों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। आवेदन के बाद पहली कट ऑफ 3 जुलाई को जारी होगी। प्रदेश भर के 382 सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अब तक 47839 आवेदन आ चुके हैं। इनमें 40340 लड़के व 7858 लड़कियां शामिल हैं।

आईटीआई में 96.37 फीसदी आवेदक हरियाणा के निवासी हैं। जबकि 3.43 फीसदी आवेदक दूसरे राज्यों के हैं। सिरसा जिले की बात करें तो यहां 2696 सीटों के लिए 4282 से ज्यादा आवेदन आए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आए हैं। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए 38735 आवेदन आए हैं। इस बार विद्यार्थियों ने सरकारी कॉलेजों की अपेक्षा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने में अधिक रुचि दिखाई है।ITI Admission

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के इस शहर में पहली बार दौड़ेगी ट्रेन! यात्रियों को मिली बड़ी सौगात

लड़कियों से नहीं ली जाएगी फीस

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। जिसके तहत सामान्य वर्ग के लड़कों को 100 रुपए, एससी, एसटी वर्ग के लड़कों को 50 रुपए देने होंगे। वहीं लड़कियों को सभी श्रेणियों में कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके साथ ही फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।ITI Admission

अब यह रहेगा शेड्यूल

अब आईटीआई में एडमिशन के लिए 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद मेरिट कम सीट अलॉटमेंट लिस्ट और पहला काउंसलिंग राउंड 3 जुलाई से शुरू होगा। 7 जुलाई तक दस्तावेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। 8 जुलाई तक फीस का भुगतान होगा। दूसरा राउंड 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। जिसके तहत दूसरे राउंड की बची हुई सीटों का डिस्प्ले 9 जुलाई को होगा। तीसरा राउंड 22 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा।

यह भी पढ़ें  Breaking News: नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानें बंद करवाने की मांग

प्रदेशभर में 80 से ज्यादा ट्रेड में 47839 आवेदन आए हैं। इनमें से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में 38735 आवेदन किए गए हैं। इसके अलावा कोपा में 21189, वायरमैन के लिए 10 हजार 404, फिटर के लिए 10 हजार 404, रेफ्रिजरेटर व एसी में 4 हजार 979, वेल्डर के लिए 4641, प्लंबर के लिए 4121, स्टेनो हिंदी के लिए 3992, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में 3802 तथा इलेक्ट्रिशियन ड्यूल ट्रेड में 3613 आवेदन विद्यार्थियों ने किए हैं। आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 27 जून कर दी गई है। इस बार आईटीआई में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में अच्छा रुझान देखने को मिला है। शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश भर में 47 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: छात्रों की बल्ले बल्ले, अब हरियाणा में 150 किमी तक मिलेगी फ्री बस पास की सेवा

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now