ITI Admission: आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शुक्रवार को आखिरी दिन था, लेकिन शाम तक मुख्यालय ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिन बढ़ाकर 27 जून कर दी है। आवेदकों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। आवेदन के बाद पहली कट ऑफ 3 जुलाई को जारी होगी। प्रदेश भर के 382 सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अब तक 47839 आवेदन आ चुके हैं। इनमें 40340 लड़के व 7858 लड़कियां शामिल हैं।
आईटीआई में 96.37 फीसदी आवेदक हरियाणा के निवासी हैं। जबकि 3.43 फीसदी आवेदक दूसरे राज्यों के हैं। सिरसा जिले की बात करें तो यहां 2696 सीटों के लिए 4282 से ज्यादा आवेदन आए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आए हैं। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए 38735 आवेदन आए हैं। इस बार विद्यार्थियों ने सरकारी कॉलेजों की अपेक्षा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने में अधिक रुचि दिखाई है।ITI Admission
लड़कियों से नहीं ली जाएगी फीस
आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। जिसके तहत सामान्य वर्ग के लड़कों को 100 रुपए, एससी, एसटी वर्ग के लड़कों को 50 रुपए देने होंगे। वहीं लड़कियों को सभी श्रेणियों में कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके साथ ही फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।ITI Admission
अब यह रहेगा शेड्यूल
अब आईटीआई में एडमिशन के लिए 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद मेरिट कम सीट अलॉटमेंट लिस्ट और पहला काउंसलिंग राउंड 3 जुलाई से शुरू होगा। 7 जुलाई तक दस्तावेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। 8 जुलाई तक फीस का भुगतान होगा। दूसरा राउंड 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। जिसके तहत दूसरे राउंड की बची हुई सीटों का डिस्प्ले 9 जुलाई को होगा। तीसरा राउंड 22 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा।
प्रदेशभर में 80 से ज्यादा ट्रेड में 47839 आवेदन आए हैं। इनमें से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में 38735 आवेदन किए गए हैं। इसके अलावा कोपा में 21189, वायरमैन के लिए 10 हजार 404, फिटर के लिए 10 हजार 404, रेफ्रिजरेटर व एसी में 4 हजार 979, वेल्डर के लिए 4641, प्लंबर के लिए 4121, स्टेनो हिंदी के लिए 3992, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में 3802 तथा इलेक्ट्रिशियन ड्यूल ट्रेड में 3613 आवेदन विद्यार्थियों ने किए हैं। आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 27 जून कर दी गई है। इस बार आईटीआई में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में अच्छा रुझान देखने को मिला है। शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश भर में 47 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
ं

















