NCR में आफत बने पटाखें: 319 जगह लगी, कई वाहन तो कही दुकान जलकर हुई राख

FIE IN DIWALI

दिवाली पर सरकार की सख्ती के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी
NCR: दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर बैन था। जिला प्रशासन की ओर से एनसीआर में पटाखें नही चलाने पर रोक लगाई हुई थी। अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक के लिए टीमे भी तैनात की थी, लेकिन जब खेल केवल कागजों में टिक कर रहा गया।

अधिकारियों ने भरी जेब, उडी धज्जिया: प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी की जमकर धज्ज्यिा उडीं। शहर की गांवों में खूब पटाखे पहंचें। प्रशासन ने कोई कार्रवाइ नहीं की। इतना ही जहां कहीं श्किाायत आई तो दोनो पक्षों ने अपनी जेब भरी मामले कोंं शांत कर दिया।NCR

प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे जलाए गए। (Fire news )  दिल्ली व एनसीआर के कई इलाकों मे प्रदूषण 10 से 15 गुना तक बढ़ गया था। आगजनी की घटनाएं भी खूब हुए है। दिल्ली एनसीआर में दीवाली पर हुई आगजनी से ब्रिगेड को 319 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली।NCR

PATAKHE
 आंकड़ा दिवाली की रात (31 अक्टूबर) से लेकर अभी तक का है। हालांकि, आग लगने के मामले और भी बढ़ सकते हैं। लेकिन कई जगहों पर लोगों ने खुद की आग पर काबू पाया। इतना ही कई जगह आगजनी को लेकर आपसी विवाद भी हो गया।

 

गाजियाबाद में जूतो की दुकान जली: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी आग लगने की बुरी खबर सामने आई है। न खंड 3 के एक जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर तुरंत अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। NCR

पटाखों की चिंगारी से छह जगह लगी भयंकर आग, रातभर दमकल आग बुझाने में लगी रही
पटाखों की चिंगारी से छह जगह लगी भयंकर आग, रातभर दमकल आग बुझाने में लगी रही

फ्लैट भी आया चपेट में: आग की चपेट में एक फ्लैट भी आग गया था। गनीमत यह रही कि इस आग से किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, दुकान में रखा सारा सामान जल गया है। दुकान में आग शॉर्ट सर्किट और पटाखों की वजह से लगी थी। जब दुकान ने इसको लेकर मामला दर्ज करवाने की बात कही तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।NCR