Fire News: दीवाली के पर्व पर जहां लोगों ने दीयों और पटाखों के साथ खुशियां मनाईं, वहीं दूसरी ओर इन्हीं पटाखों की चिंगारियों ने कई जगह आगजनी की घटनाओं को जन्म दिया। रेवाडी व भिवाडी में पांच से अधिक स्थानों पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग को पूरी रात आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।Fire News
धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में खड़ी चार वाल्वो बसों में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते चारों बसें धूं-धूं कर जल उठीं।Fire News
स्थानीय लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक सभी बसें पूरी तरह राख हो चुकी थीं।

कबाड में आग: भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में सूरज सिनेमा के पास स्थित एक कबाड़ गोदाम में तेज धमाके के साथ आग लग गई। गोदाम में रखी प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग को और भड़का दिया।
रीको दमकल केंद्र से पहुंची तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह गोदाम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
पशु चारा जला: बावल क्षेत्र के गांव शाहपुर में एक किसान के करीब दो एकड़ में रखे पशुचारे में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने दो घंटे की कोशिश के बाद आग बुझाई, लेकिन पूरा पशुचारा जलकर खाक हो गया। किसान ने व्यापार के लिए चार क्विंटल से अधिक बाजरे की कड़बी एकत्र की हुई थी। संभावना जताई जा रही है कि पटाखों की चिंगारी से यह आग लगी।

कचरे में लगी आग: वही राजस्थान के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीबालाजी एंटरप्राइजेज के कबाड़ गोदाम में रात करीब साढ़े तीन बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। नगर परिषद और रीको दमकल केंद्र की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इसी रात सेंट गोबेन फैक्ट्री के पास स्थित कचरे के ढेर में भी आग लग गई, जिससे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया।Fire News
आग से हुआ लाखो का नुकसान: बता दे दीवाली की रात को सभी घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।Fire News

फैक्ट्री में लगी आग: भिवाडी में प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार रात को भयंकर आग गई। गनीमत यहीं रही कंपनी बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई।Fire News
पुलिस और दमकल विभाग ने सभी स्थानों पर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि त्योहारों में पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।Fire News

















