Fire News: रेवाड़ी गोदाम मेंं लगी भयंकर आग

FIRE IN BAWAL GODAM

Fire News: रेवाड़ी जिले में बावल के गांव नेहचाना में बुधवार को कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। Fire News

आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर करीब तीन घंटे में आग वा काबू पाया गया। सूचना पाकर मौक पर बावल थाना पुलिस भी मौके भी पहुंची।Fire News

 

बता दे कि रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में जीतू चौहान ने नेहचाना रोड पर एक कबाड़ का गोदाम बनाया हुआ है। वह मंगलवार को अपने गोदाम को बंद कर अपने घर असा गया था। पड़ोसियों की ओर से आज सुबह सूचना दी कि गोदाम में आग लग गई। गोदाम में आग लगने के बाद चारों तरफ धुंआ फैल गया।Fire News

सामान जलकर राख: बता दे कि गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहां से निकल रहे लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग बावल व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंची तथा करीब तीन घंटे में आग पर काबू किया।