Rewari Fire: हरियाणा के रेवाड़ी में एक बार फिर पटाखों के प्रतिबंध को लेकर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। प्रतिबंध के बावजूद दिवाली के त्यौहार पर रेवाड़ी में खूब पटाखे चलाए गए। पटाखों की चिंगारी से दीवाली की रात को 6 जगहों पर भयंकर आग लग गई। इतना ही नहीं चार गांवों में खेतों में रखे पुलिया भी जलक राख हो गई।
डंपिग प्वाइट में लगी आग: रेवाड़ी शहर में बीएमजी मॉल के पास डंपिंग प्वाइंट में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है, लेकिन आग बहुत तेज भड़क चुकी है। रात साढ़े 11 बजे तक आग बुझ नहीं पाई थी। आग लगने से आसपास के मकानों को भी खतरा हो गया है। Rewari Fire
कैमरे की दुकान में लगी आग: यहां आजाद चौक पर पटाखे चलाते वक्त एक दुकान में भीषण लगी। सूचना के बाद मौके पर दमकल की कुछ गाड़ियां पहुंची। आग की तेज लपटे देख आसपास के घरों के लोग सड़कों पर आए।Rewari Fire
आजाद चौक पर एक दुकान में भी भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। पूरा इलाका घनी आबादी वाला है। आग की लपटें देखकर इलाके में दहशत फैल गई।
चार गांवों में लगी कडबी में आग: रात को चलाए गए पटाखों से चार गांवो में किसानों की कडवी जलकर राख हो गई। प्रतिबंध के बाजवूद जब तक पटाखे लगाए गए है। आगजनी से हांसाका , नया गांव, खुशपुरा और प्राणपुरा में भी किसानों के खेतों और घरों के पास रखी पुलिया में आग लग गई।