मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

INDIAN BANK के चीफ मैनेजर पर FIR, जमीन नीलामी मामले मे हड़पे 61 लाख 75 हजार रुपए

On: June 8, 2025 10:09 AM
Follow Us:
property case

INDIAN BANK : जींद में पूर्व इनेलो विधायक रामफल कुंडू के बेटे की शिकायत पर इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। चीफ बैंक मैनेजर ने तथ्य छिपाते हुए 70 कनाल 19 मरले जमीन की नीलामी करवा दी और उससे 61 लाख 75 हजार रुपए हड़प लिए। बाद में पता चला कि जिस जमीन की नीलामी हुई है, उस पर कोर्ट केस चल रहा है। इस पर पीड़ित ने अलेवा पुलिस थाना में शिकायत दी, जिसके बाद चीफ मैनेजर पर केस दर्ज किया गया।

पुलिस को दी शिकायत में जींद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पूर्व विधायक रामफल कुंडू के बेटे गगन कुंडू ने बताया कि वह पेशे से किसान है। 6 नवंबर 2024 को इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर संदीप राठी के माध्यम से अलेवा क्षेत्र के बधाना गांव में 70 कनाल 19 मरले जमीन व लेयर फॉर्म की बिक्री के लिए समाचार पत्र में पब्लिक नोटिस जारी किया था।INDIAN BANK

यह भी पढ़ें  Gold Silver Price Today: आसमान छू रहे सोने चांदी के दाम, जानें आपके शहर के ताजा भाव

बैंक ने ऑक्शन नोटिस में कहा था जमीन का फिजिकल पोजसन बैंक के पास है। इस नोटिस के अनुसार, 27 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक नीलामी होनी थी। बैंक द्वारा ऑक्शन नोटिस में कहा गया था कि फिजिकल पॉजेशन बैंक के पास है। इस संपत्ति के खिलाफ किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई लंबित नहीं है। यह सभी प्रकार के भार से मुक्त है।

इस आश्वासन पर शिकायतकर्ता गगन ने नीलामी में भाग लिया। उसे नीलामी की तारीख से पहले 24 लाख 70 हजार रुपए की राशि जमा करवाने के लिए कहा गया तो उसने चीफ मैनेजर संदीप राठी के दिए आश्वासन पर यकीन कर के ये राशि पहले जमा करवा दी। इसके बाद 27 नवंबर को नीलामी में भाग लेकर जमीन की बोली 2 करोड़ 47 लाख रुपए लगाई, तो उसकी बोली सबसे ज्यादा रही।INDIAN BANK
बोली का 25 प्रतिशत 37 लाख रुपए का भुगतान तुरंत करवाया
गगन कुंडू के मुताबिक, इसके बाद बैंक प्रबंधक द्वारा उसके पास 27 नवंबर को ही बिक्री सूचना पत्र भेजा गया और उसे बोली का 25 प्रतिशत 37 लाख 5 हजार रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया। उसने बैंक की प्रतिष्ठा और चीफ मैनेजर के आश्वासन पर रुपए जमा करवा दिए, जिसके बाद उसकी कुल जमा राशि 61 लाख 75 हजार रुपए जमा हो गई। बाद में उसे पता चला कि चीफ मैनेजर संदीप राठी ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस तथ्य को उससे छिपाया गया कि 70 कनाल, 19 मरले की इस जमीन पर कभी बैंक का कब्जा रहा ही नहीं था और इस जमीन पर अतिक्रमण का केस डला हुआ था।जमीन का मालिक भी कोई और है और पूरी जमीन कोर्ट केस में उलझी है। संदीप राठी ने अपने सहयोगियों ब्रांच मैनेजर, एजीएम, डीजीएम के साथ मिलकर उसके साथ धोखा किया है। सिविल लाइन पुलिस ने गगन कुंडू की शिकायत पर संदीप राठी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: 30 गांवो की बुझेगी प्यास, सीएम मनोहर लाल ने दी प्रोजक्ट की मंजूरी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now