मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Punjab News: किसानों की होगी मौज, करोड़ों में लेगी 19 शहरों के पास जमीन, Urban Estate बनाने की तैयारी

On: June 8, 2025 6:45 AM
Follow Us:
_haryana

 

Punjab News: पंजाब में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द ही राज्य के लगभग 19 स्थानों पर अर्बन एस्टेट (Urban Estate) विकसित करने की तैयारी कर रही है, जहां लोगों को सस्ती और किफायती आवास सुविधा मिलेगी। साथ ही इन क्षेत्रों का सुनियोजित ढंग से विकास किया जाएगा, जिसके लिए विभिन्न स्थानों पर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से पंजाब के शहरी क्षेत्रों का भी विस्तार होगा।

यह भी पढ़ें  सेफ्टी की बैठक को लेकर NHAI के अधिकारी गंभीर नहीं, हाईवे बना :मौत" का हाइवे

सरकार ने उन स्थानों की पहचान कर ली है जहां नए अर्बन एस्टेट स्थापित किए जाएंगे। इन इलाकों में जमीन अधिग्रहण के बदले किसानों को लैंड पूलिंग (Land Pooling) की सुविधा दी जाएगी। ये अर्बन एस्टेट राज्य सरकार द्वारा विकसित किए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स को विकसित करने की जिम्मेदारी PUDA (Punjab Urban Planning and Development Authority) के 5 अधिकारियों को सौंपी गई है। संबंधित अथॉरिटी, जिसके अधीन वह क्षेत्र आता है, वही उसका विकास करेगी।

इस समय दौरान पटियाला में 1150 एकड़, संगरूर में 568 एकड़, बरनाला में , 317 एकड़, बठिंडा 848 एकड़, मानसा 212 एकड़, मोगा 542 एकड़, फिरोजपुर 313 एकड़, नवांशहर 383 एकड़, जालंधर 1000 एकड़, होशियारपुर 550 एकड़, सुल्तानपुर लोधी 70 एकड़, कपूरथला 150 एकड़, फगवाड़ा 200 एकड़, नकोदर 200 एकड़, अमृतसर 4464 एकड़, गुरदासपुर 80 एकड़, बटाला 160 एकड़ तरनतारन 97 एकड़, पठानकोट में 1000 एकड़ में अर्बन एस्टेट विकसित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana Political news : रामपुरा हाउस को मिला "वारिस" , जानिए कौन है वो ?

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now