धारूहेड़ा : कस्बे में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण शहर की यातायात व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। प्रमुख बाजारों और मुख्य सड़कों पर रोजाना जाम लगना आम हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सुबह और शाम के समय स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब कार्यालय, स्कूल और बाजारों की आवाजाही एक साथ बढ़ जाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रख देने और रेहड़ी-पटरी वालों के सड़क पर कब्जा जमाने से सड़कें संकरी हो गई हैं। इसके अलावा वाहन चालकों द्वारा सड़कों पर अवैध पार्किंग किए जाने से यातायात बाधित हो रहा है। कई स्थानों पर हालात ऐसे हैं कि पैदल चलने वालों को सड़क के बीच से गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
लगता है जाम: भगत सिंह चौक, जय मार्केट, शमशेर मार्केट, सोहना रोड और नंदरामपुर बास रोड, रेवाडी रोड पर व्यस्त इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है। इन क्षेत्रों में जाम के कारण एंबुलेंस और स्कूल वाहनों को भी निकलने में दिक्कत होती है। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासतौर पर परेशानी झेलनी पड़ रही है।

















