मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

42 मिनट तक लिफ्ट में अटकी रहीं आठ लोगों की सांसें, जानिए कैसी मिली राहत

On: December 22, 2025 10:02 PM
Follow Us:

धारूहेडा:  औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा की एमटूके काउंटी हाइट्स सोसायटी के दस मंजिला जी टावर के ग्रांउड फ्लोर पर छोटी लिफ्ट में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आठ लोग फंस गए। लिफ्ट में सवार तीन बच्चे, दो महिलाएं और तीन व्यक्तियों की सांसें करीब 25 मिनट तक अंदर ही अटकी रहीं।

बडा हादसा टला: बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा स्थित एमटूके काउंटी हाइट्स सोसायटी के दस मंजिला जी टावर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टावर के ग्राउंड फ्लोर पर लगी छोटी लिफ्ट में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आठ लोग फंस गए। लिफ्ट में तीन बच्चे, दो महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे, जो करीब 25 मिनट तक बंद लिफ्ट में फंसे रहे। इस दौरान बच्चों और महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी और सभी की सांसें अंदर ही अटकी रहीं।M2K County Heights Society

यह भी पढ़ें  Haryana News: कमीशन पर दिया था साइबर ठगों को बैंक खाता, रेवाडी पुलिस के चढा हत्थे

 

लिफ्ट से चीख-पुकार की आवाज सुनकर दोडे लेाग: आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया। काफी देर तक लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुल सका। बताया गया कि उस समय न तो कोई लिफ्ट मैन मौजूद था और न ही सोसायटी का कोई जिम्मेदार अधिकारी। सुरक्षा गार्डों को सूचना दी गई, लेकिन वे भी लिफ्ट खोलने में असहाय नजर आए और केवल दरवाजा खोलने की कोशिश करते रहे। इमरजेंसी चाबी भी मौके पर उपलब्ध नहीं थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।M2K County Heights Society

 

M2K County Heights Society
M2K County Heights Society

जब काफी देर तक कोई समाधान नहीं निकला और लिफ्ट में फंसे लोगों की हालत बिगड़ने लगी, तो कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए लोहे के सरिया और सब्बल की मदद से लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। बाहर निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन घटना के बाद सोसायटी के निवासियों में भारी रोष देखने को मिला।

यह भी पढ़ें  Bhiwadi: कंपनी श्रमिक डाक्टर के सरकारी क्वाटर में चला रहा अस्पताल....

M2K County Heights Society लोगों का कहना है कि यह लिफ्ट करीब आठ साल पुरानी है और पिछले करीब 15 दिनों से इसमें लगातार तकनीकी खराबी आ रही थी। इसके बावजूद न तो लिफ्ट को बंद किया गया और न ही इसकी मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम उठाया गया। सोसायटी में सुरक्षा और मेंटेनेंस का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। निवासियों का आरोप है कि एजेंसी की ओर से एक-दो महीने में लिफ्ट की जांच तो दिखाई जाती है, लेकिन यह केवल औपचारिकता बनकर रह गई है।M2K County Heights Society

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा में बड़ा फर्जीवाड़ा, अब CBI करेगी जांच

घटना के बाद सोसायटी की सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते दरवाजा न तोड़ा जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। निवासियों ने मांग की है कि लिफ्टों की तकनीकी जांच नियमित रूप से कराई जाए, इमरजेंसी सिस्टम दुरुस्त किया जाए और सोसायटी में हर समय प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।M2K County Heights Society

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now