BREAKING NEWSHARYANAHEALTH

हरियाणा के इस शहर के 76 गांवों में बनेगी E-library

 

E-library: शिक्षा को बढावा देने व गांवों में एक ही स्थान पर शिक्षा प्रद किताबे उलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने बहुत बडा कदम उठाया है। हरियाणा के एक हजार से ज्यादा गांवो मे ई लाइब्रेरी खोली जाएगी। इतना ही नही अगर रेवाड़ी की बात करें तो पंचायत विभाग की ओर से 76 गांवों में ई लाइब्रेरी बनाने का कार्य किया गया है।

 

उपायुक्त रेवाडी ने बताया कि इनमें 13 प्रकाशको की प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तक रखी जाएगी ताकि युवा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सके। अन्य गांव में भी ई लाइब्रेरी के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। सभी गांव में लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी।

ई-लाइब्रेरी या डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल रूप से संरक्षित फ़ाइलों का संग्रह है. इसे इंटरनेट या सॉफ़्टवेयर के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है. ई-लाइब्रेरी में किताबें, पत्रिकाएं, समाचार पत्र, पांडुलिपियां, चित्र, ऑडियो, और वीडियो जैसे कई तरह के डेटा होते हैं।

E-library  के फ़ायदे:

ई-लाइब्रेरी में डेटा डिजिटल होता है, इसलिए इसे आसानी से मर्ज किया जा सकता है.
डिजिटल लाइब्रेरी में ज़्यादा जानकारी संग्रहीत की जा सकती है.
डिजिटलीकरण से पठनीयता बढ़ती है और दाग-धब्बों जैसी खामियां दूर होती हैं.
ई-लाइब्रेरी में किसी भी खोज शब्द से संपूर्ण संग्रह को खोजा जा सकता है.

 

उपायुक्त ने बताया कि पंचायत शामलात योजना के तहत गांव में 500 गज से कम भूमि पर कब्जे के मामलों में नियमितीकरण किए जाने की योजना है। बशर्ते ऐसी भूमि पंचायत या अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए चिन्हित नहीं होनी चाहिए।

इस गांव में बनेगा जलघर: डीसी रेवाड़ी ने बताया कि बताया कि 29 करोड़ रुपए की लागत से रेवाड़ी के गांव आसमपुर और प्राणपुरा में जलघर बनाया जाएगा। जिसको बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। बता दे कि इस जलघर में बुडॉली नहर से जलापूर्ति करके नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

500 रूपए में मिलेगा सिलेडर: रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हर घर ग्रहणी योजना के तहत आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत 500 रुपए के हिसाब से 1 साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसी प्रकार से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कि विवादों से समाधान योजना के तहत विवादों का समाधान करने के लिए पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकता है।

51 करोड की परियोजनाओं का हो चुका शिलान्यास: बता दे हरियाणा में विकास कार्यो की बहार लगी हुई है। गत 100 दिनों के दौरान हरियाणा के जिला रेवाड़ी में 29 करोड रुपए की लागत से बने कर भवन तथा जीएसटी सुविधा केंद्र का उदघाटन, कोसली हल्के में 20 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button