BREAKING NEWSHARYANANCR NEWSREWARI

DTP ने ढहाई धारूहेड़ा में तीन एकड में बनी अवैध कालोनी

DTP : बार बार चेतावनी के बावजूद प्रोप्टी डीलर नियमों को ताक पर नई कॉलोनियां विकसित करने में लगे हुए हैं। डीटीपी की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को नंदरामपुर बास रोड पर रामनगर के पास करीब तीन एकड में विकसित की जा रही प्लोटिंग में जेसीबी चलवा दी। अवैध कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

DTP: जिला योजनागार अधिकारी राजेंद्र टी शर्मा की अगुवाई में पुलिस बल के साथ टीम बास रोड पर पहुंची। वहां पर विकसित हो रही कॉलोनी की 11 डीपीसी , 5 चार दिवारी, दो पक्के मकानों जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया।

BHUKAMP
Earthquake: नेपाल में फिर काफी धरती, 11 दिन में दूसरी आया भूंकप

अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। यह लोग प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों को कॉलोनी जल्द नियमित होने का झांसा देकर प्लॉट बेचने का काम कर रहे हैं।DTP

 

FIR 1
Haryana Crime: सम्मोहित कर लाखों के जेवरात लेकर फरार

उनके चंगुल में आकर प्लॉट खरीदने वाले लोग जब निर्माण कार्य शुरू करते हैं, तो डीटीपी का दस्ता उनके अरमानों पर जेसीबी का पंजा फेर देता है। विभाग ने आमजन से अपील की है वे डिलरों के बहकावे में नही आए।

DOUBLE MURDER
​Double Murder: जिसको को रहने को दिया सहारा, उसी ने कर दिया दंपति का मर्डर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button