मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana में अब गांव वालों को ड्रोन सर्वे से मिलेगी ज़मीन की मालिकाना हक, बैंक लोन भी होगा आसान

On: November 27, 2025 7:46 PM
Follow Us:
Haryana में अब गांव वालों को ड्रोन सर्वे से मिलेगी ज़मीन की मालिकाना हक, बैंक लोन भी होगा आसान

Haryana में, आबादी वाले इलाकों में रहने वाले गांववाले अब ड्रोन सर्वे और प्रॉपर्टी कार्ड के आधार पर मालिकाना हक पा सकेंगे। मालिकाना हक, लीज़ और मॉर्टगेज (कब्ज़े के साथ या बिना) जैसे प्रॉपर्टी के अधिकार भी आसानी से ट्रांसफर हो सकेंगे, जिससे गांववाले न सिर्फ़ बैंकों से लोन ले सकेंगे, बल्कि दूसरी फाइनेंशियल मदद भी ले सकेंगे। मालिकाना हक से उन्हें प्रॉपर्टी की बेहतर कीमतें भी मिल सकेंगी।

लॉ एंड लेजिस्लेटिव डिपार्टमेंट ने “हरियाणा आबादी देह (कन्फर्मेशन, रिकॉर्डिंग, एंड सेटलमेंट ऑफ ओनरशिप) ऑर्डिनेंस” के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे ड्रोन सर्वे और प्रॉपर्टी कार्ड के आधार पर आबादी इलाकों के निवासियों को मालिकाना हक देने का रास्ता साफ होगा। यह ऑर्डिनेंस आबादी इलाकों में रेवेन्यू प्रॉपर्टी को मालिकाना हक देने, रिकॉर्ड करने और सेटलमेंट करने की प्रक्रिया को कानूनी बना देगा।

यह भी पढ़ें  देश में 7 जगह बनेगे PM Mitra Parks, 70 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

यह ऑर्डिनेंस 3 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पेश किया गया था और गवर्नर प्रो. असीम घोष ने इसे मंज़ूरी दी थी। इसका मुख्य मकसद बसे हुए इलाकों में रहने वालों के मालिकाना हक की पहचान करना, उन्हें डॉक्यूमेंट करना और उनका हल निकालना है। मालिकाना हक सिर्फ़ उन्हीं को मिलेगा जिनके पास मालिकाना हक का सबसे अच्छा सबूत होगा। हर सर्वे यूनिट अपनी सीमा और इलाका खुद तय करेगी, और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी को असली माना जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana news: बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रीकांत के बच्चे को कब्र से निकाला, पोस्टमार्टम से होगा खुलासा कैसे हुई मौत

सरकार के इस फैसले से आबादी वाले इलाकों में प्लान्ड डेवलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे गांव की विरासत को बचाने, नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने, ज़मीन की कीमतें बढ़ाने और गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को शहरी स्टैंडर्ड के बराबर लाने में मदद मिलेगी। इससे सीमाओं और मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से चले आ रहे झगड़े भी सुलझेंगे। नया नियम मालिकाना हक रजिस्टर करने और देने के लिए एक ट्रांसपेरेंट और कुशल प्रोसेस पक्का करेगा, कम्युनिटी डेवलपमेंट को बढ़ावा देगा और सभी के लिए रिसोर्स तक बराबर पहुंच पक्का करेगा।

यह भी पढ़ें  Weekly Horoscope 24 to 30 November 2025: ग्रहों की चाल बदलेगी कई राशियों का भविष्य कौन होगा सबसे लकी जानें साप्ताहिक राशिफल पढ़ें फटाफट

सरकारी डॉक्यूमेंट्स प्रोसेस नहीं हो रहे थे

आबादी देह में ज़मीन किसी के नाम पर नहीं है। लोगों को ऐसी ज़मीन के सरकारी डॉक्यूमेंट्स पाने में मुश्किल होती है। इसे ठीक करने के लिए, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू की है।

आबादी देह की मैपिंग ड्रोन सर्वे के ज़रिए पूरी की जाएगी। रेवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा ड्रोन सर्वे मैपिंग डेटा के आधार पर ज़मीन की फॉर्मैलिटीज़ पूरी करने के बाद, आबादी वाली ज़मीन के मालिकों को उनके अधिकार मिल सकेंगे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now