HARYANABREAKING NEWSDHARUHERAENTERTENMENT

Dharuhera: शहीदों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता: चेयरमैन कंवर सिंह

शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया किया नमन, लगाये अमर रहे के नारे

Dharuhera: यहां भगत सिंह चौक पर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी की ओर से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया। लोगो ने शहीद भगत सिंह अमर अमर रहे के नारे भी लगाए।

इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने कहा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भारतीय युवाओं के आदर्श और साहस के प्रतीक भगत सिंह की आज पुण्यतिथि है।

Sapna Chaudhary Dance
Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने लाल सूट पहन लचकाई पतली कमर, ठुमके देख झूम उठे ताऊ

आज ही के दिन 94 साल पहले 23 मार्च 1931 को उन्हें व उनके साथियों राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा फांसी दी गई थी।  उन्होंने कहा कि यह दिन आज भी भारत में “शहीद दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन तीनों महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी थी। भारत हमेशा भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान को याद रखेगा। ये वे महान लोग हैं जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना अद्वितीय योगदान दिया है। ऐसे महान शख्सियत ही देश के वास्तविक आदर्श हैं।

CRIME NEWS
Haryana News: रेवाड़ी में 4 लाख लूट के मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ये रहे मौजूद: इस मौके पर नपा उप प्रधान अजय जांगडा, ट्रक यूनियन के प्रधान इंद्रपाल मुकदम, यादगार कमेटी के संयोजक राकेश सैनी, हरिनारायण, हनुमान प्रसाद, जेपी यादव, रमेश एडवोकेट, प्रेम. अजायब, राजेंद्र सिंह, महाबीर, पवन शोर्या, सत्यप्रकाश, मदन गोपाल, आनंद मोहन, मनोज यादव, साहिब, यश आदि मोजूद रहे।

Played a dirty game with a woman in Haryana's Kaithal, first made friendship then made pornographic video, now extorted so many lakhs
Haryana Crime: कैथल में महिला से खेला गंदा खेल, पहले दोस्ती फिर बनाई अश्लील वीडियो, अब ऐठ लिए इतने लाख

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button