Dharuhera: जयकारों के साथ रवाना हुई पद यात्रा

dunharwas 11zon

Dharuhera: कस्बे के गांव डूंगरवास से जय जयकारों के साथ श्रऋालु सुल्ताना स्थित बाबा रूपादास मंदिर के लिए रवाना हुए। पूर्व सरपंच नवल ने पद यात्रा को हरि झंडी दिखाई। हेमंत कुमार ने बताया राजस्थान के गांव सुल्ताना मे बाबा रूपादास का मंदिर है।

Rewari: मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर AIUTUC ने निकाला जुलूस

हर साल होली पर्व यहां बाबा के दर्शन के लिए बडी संख्या में लोग जाते है। बुधबार बाबा के जयकारो के साथ श्रऋालु रवाना हुए।इस मौके पर राधा नीलम, प्रेम, लाजवंती, सलोचना, सरला, देवेंदर, महेश, राकेश स्वामी, अमित, दीपक, हरकेश, प्रदीप पंच आदि मौजूद रहे।