Dharuhera News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था लगातार लचर होती जा रही है। अघोषित कटौती होने से लोग परेशान हैं। हर दिन धारूहेड़ा में बिजली कट लग रहे है। हर रोज कस्बे में 6 से 7 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 8 से 10 पांच घंटे बिजली कट का सामना करना पड़ रहा है। Dharuhera News
एमडी को भेजी शिकायत में वार्ड 3 की पार्षद सरोज बाला ने बातया कि आये दिन लग रहे कटोंं को लोगों में हरियाणा सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष बढ़ने लगा है। कर्मचारियों द्वारा लोगो की शिकायतों को समय पर समाधान नहीं किय जा रहा है।Dharuhera News
विभाग के अधिकारियों से बिजली कट की सूचना मांगी जाती है तो लाइन डैमेज, रिपेयर का कार्य करने व स्टाफ का अभाव की बात कह कहते हुए पल्ला डाल देते हैं। सेक्टरों लटके तार भी आफत बनते जा रहे है।Dharuhera News
पिछले एक सप्ताह से बिजली लगातार काटी जा रही है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में पानी किल्लत भी गंभीर समस्या बनी हुई है। निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि धारूहेड़ा जडथल में 190 पद स्वीकृत है जबकि 93 पद खाली है। स्टाफ बढाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है।Dharuhera News
लाखों रूपए का राजस्व देने के बावजूद बिजली कट से लोग परेशान है। हर दिन पावर कट धारूहेड़ा के लोगो के लि परेशानी परेशान बनी हुई है। शिकायत करने पर स्टाफ का हलावा देकर टाल देते है।
सरोज बाला, पार्षद वार्ड तीन धारूह़ेडा

















