Dharuhera News: Sohna Palwal Highway पर अलवर बाइपास से कैसे सूखा पानी, कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने गिनाए काम

alwar bypass 1

Dharuhera News: पिछले करीब एक सप्ताह से सोहना पलवल हाईवे Sohna Palwal Highway पर अलवर बाइपास के जलभराव खत्म हो गया है। भिवाडी प्रशासन की ओर से 8 माह बाद जलभराव को लेकर सराहीय प्रयास किया है। सवाल यह है अब ये पानी कहां पर छोडा जा रहा है।

Rewari को मिला लंबी कंटेनर ट्रेन का तोहफा, जानिए क्या होगा फायदा ?

सोहना पलवल जलभराव की समस्या को लेकर खैरथल तिजारा और रेवाड़ी के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में कलक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने भिवाड़ी की ओर से जलभराव को दूर करने किए गए प्रयास एवं योजनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही हरियाणा की तरफ से भिवाड़ी में आने वाले छह एमएलडी गंदे पानी की समस्या से भी अवगत कराया।

डीसी ने गिनाए तीन कार्य, जानिए क्या है वो

पहला उद्योगों के पानी को शोधित करने के लिए सीईटीपी। (CETP) सीईटीपी एक फरवरी से आरओ के साथ चलने लगा है। शोधित पानी उपयोग के लिए फैक्ट्रियों में जा रहा है।

Haryana news: सीएम नायब सिंह के खिलाफ HC में याचिका दायर, जानिए क्या है पूरा मामला

दूसरा बिंदु भिवाड़ी में 50 फीसदी सीवरेज लाइन है उसे बढ़ाना, इसमें अमृत द्वितीय चरण की डीपीआर को जिला स्तर पर स्वीकृति देकर मुख्यालय भेज दिया गया है, इसमें शत प्रतिशत घरों को सीवरेज से जोड़ा जाएगा।

 

मिलकपुर और नंगलिया में काम भी शुरू हो गया है। तीसरा बिंदु था कि पूरे क्षेत्र की ड्रेनेज योजना तैयार करना। इसके लिए बीडा के मास्टर प्लान में तैयारी की जा रही है। इन तीनों मुद्दों पर पिछले डेढ़ साल में जो काम हुआ है ।