Dharuhera News: उडनखटोले से ससुराल के लिए रवाना हुई गुजर्र घटाल की बेटी

दुल्हन को उडन खटोले मे लाना बना स्टेटस सिंबल

Dharuhera News:  गांव गुर्जर घटाल में समाजसेवी एवं प्रगतिशील किसान उदयवीर पटेल ने अपनी पुत्री प्रिया कुमारी को विवाह उपरांत उडऩखटोले से ससुराल के लिए धूमधाम से विदा किया। गांव में पहली बार पहुंचे उडनखटोले को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा।

Dharuhera News: डूंगरवास में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज, रस्साकशी में डूंगरवास ने रोहतक को हराया

GATAL

गुरुग्राम जिले के गांव बार गुर्जर निवासी रामबीर सरपंच के पुत्र योगेश का विवाह कस्बे के गांव गुर्जर घटाल निवासी उदयवीर पटेल की पुत्री प्रिया कुमारी के साथ हुआ था। छह मार्च को वर पक्ष बारात लेकर गांव गुर्जर घटाल पहुंचा। यहां धूमधाम व रिति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। सात मार्च को पिता उदयवीर पटेल व माता योगिता देवी ने अपनी बेटी को विदा किया।

Dharuhera News: Government College Kharkhara में प्रतियोगिता आयोजित

कन्या के ताऊ भाजपा नेता व संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह छावड़ी ने कहा कि हेलीकॉप्टर से अपनी भतीजी को विदा करने से पूरे गांव में उत्साह व जोश देखा गया। इस मोके पर धर्मपाल, रामकला, उमेद सिंह पूर्व सरपंच खरखाना, निहाल सिंह, कमलेश देवी, साहब सिंह, चरणजीत राठी, चमन पटेल, राजस्थान के पूर्व मंत्री हेम सिंह भडाना, राकेश भड़ाना आदि मोजूद रहे।

 

स्टेटस सिंबल बना उडनखटोला: आजकल उडनखटोले से बारात लाना व दुल्हन को लेकर स्टेटस सिंबल बना हुआ है। धारूहेडा में इससे पहले पिछले पांच साल में चार ऐसी बारात आ चुकी है जिसमें दुल्हा व दुल्हन हेलीकोप्टर गए है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan