धारूहेड़ा: बास रोड पर हरी नगर में सोमवार व मंगलवार को केबल व ट्रांसफार्मर बदलने के चलते दो दिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।Dharuhera News
धारूहेड़ा विद्द्युत निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि सोमवार (15.09.25)को हरीनगर में राजकीय प्राईमरी स्कूल मे पास 200 केवीए का ट्रासंफार्मर बदला जाएगाDharuhera News
वही मंगलवार (16.09.25)को हरीनगर में रमेश् के मकान के पास वाली केबल बदली जाएगी। इसी के चतले दो दिन लगातार 8 घंट बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निगम ने लोगों ने अपील है कि वे इससे पहले अपने जरूरत के काम निपता ले ताकि परेशानी नहीं उठानी पडे।Dharuhera News

















