Dharuhera News: डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी का टेंडर रद्द, जानिए क्यों किया ऐसा

JBNW इंटरप्राइजेज का धारूहेड़ा के गांवो से कूडा उठाने का टेंडर 16 जनवरी 2025 से रद्द कर दिया गया है।
BDPO OFFICE DHARUHERA

Dharuhera News: डोर-टू-डोर ठोस कूड़ा प्रबंधन एवं संग्रहण के लिए नियुक्त की एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया गया है। इसके लिए BDPO OFFICE DHARUHERA की ओर से पंचायतों को लेटर जारी कर दिया गया है।

बता दे इससे पहले गांवों से डोर टू डोर कूडा उठाने के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई थी। कूडा उठाने को लेकर पंचायतों से प्राप्त रिपोर्ट में फर्म का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। कोई भी पंचायत इनके कार्य से इनके कार्य से संतुष्ट नहीं ​थी। बार बार शिकायतें मिल रही थी।

SAFAI KARMI
टैंडर रद्द: समस्त सरपंचों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ठोस कूड़ा प्रबंधन, संग्रहण और निपटान का कार्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की नवीनतम हिदायतों के अनुसार करें। पंचायतों को यह भी कहा गया कि की कार्य में किसी भी प्रकार की लिए सरपंच स्वयं जिम्मेदार होंगे।

bdpo later

फर्म को भेजा नोटिस: JBNW इंटरप्राइजेज को भी इस निर्णय की जानकारी देते हुए सूचित किया गया है कि उनका टेंडर 16 जनवरी 2025 से रद्द कर दिया गया है।

धारूहेड़ा खण्ड में 53 गावो में स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में ये फैसला लिया है। एजेंसी का टेंडर रद्द कर दिया गया है। अब ये कार्य स्वयं पंचायतें अपने स्तर पर करवाएगी।
कविता, बीडीपीओ, धारूहेड़ा