Dharuhera News: जिले में अवैध प्लोटिंग नहीं रूक रही है। एक बार फिर डीटीपी हाईवे स्थित बांबड व खलिलपुरी के पास कार्यालय व दुकानों को बुडलोजर से ध्वस्त कर दिया।
#Rewari News: अशोक कोसलिया बने भाजपा किसान मार्चा के जिलाध्यक्ष
बता दे कि एक ओर हरियाणा सरकार अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रोप्टी डीलर नियमों को ताक पर रखकर नई कॉलोनियां विकसित करने में लगे हुए हैं।
Haryana News: BJP ने जारी की किसान मोर्चा की सूची, जानिए आपके जिले में कौन बना प्रधान ?
बुधवार को डीटीपी मंदीप सिहाग टीम के साथ टीम हाईवे पहुची। जहां पर पर करीब तीन एकड में विकसित की जा रही 13 डीपीसी , दो मकान व टाईल फैक्ट्री मे बनाए गए अवैध मकान व कार्यालय को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
Rewari News: अशोक कोसलिया बने भाजपा किसान मार्चा के जिलाध्यक्ष
पुलिस बल के साथ की पुहंची टीम: डीटीपी ने बताया कि पुलिस बल के साथ टीम हाइवे पर पहुंचे। पहले इनको नोटिस दिया गया, फिर भी निर्माण जारी था। बार बार चेतावनी देने के बावजूद डीलर लोगो को सस्ते प्लाट झेने का झांसा देकर अवैध प्लोटिंग करते रहते है।