BREAKING NEWSDHARUHERAHARYANAREWARI
Dharuhera: हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति

Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हीरो मोटो कोर्प (Hero Moto corp- Dharuhera) में कर्मचारी यूनियन दिवस पर (Union Day) शुक्रवार को हवन व ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्र्म भी आयोजित किया गया।
यूनियन के प्रधान शिव शर्मा ने बताया कि 21 मार्च को कर्मचारी यूनियन की स्थापना हुई थी। हर साल इस दिन हवन, ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सुबह ध्वजारोहण किया गया तथा हवन किया गया।
दोपहर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इससे पहले बाहर से बुलाए आगुंतको का स्वागत किया। हवन में बडी संख्या में कर्मचारियो में ने आहूति दी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान राजेद्र सिंह, पूर्व प्रधान कमल शर्मा, पूर्व प्रधान दमन, सुभाष सैनी, राजेंद्र, विक्रांत, रोशन राठोड, गोपाल तिवाडी, ओप्रकाश, जगदीश सैनी आदि मोजूद रहे।