Dharuhera: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा के सेक्टर छह स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 4 मई को फॉर्टिस हॉस्पिटल मानेसर एवं तीर्थंकर शांतिनाथ चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा।

मंदिर के संचालक प्रधुमन जैन ने बताया की शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 6 मे लगाया जायेगा। शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम शुगर, बी.एम.डी दंत परीक्षक्ष, फिजियोथरेगी के साथ साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ शिविर जांच के साथ परामर्श देगे।

















