Dharuhera: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

camp dhr
Oplus_0

Dharuhera:  जिला नगरायुक्त अनुपमा अंजलि के मार्गदर्शन में ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका यादव के नेतृत्व सफाई मित्रों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सचिव प्रवीन ने कहा कि यदि हम स्वस्थ है तभी हम अपनी जिम्मेदारी सही से निभा सकते है।

सबसे पहले हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इंचार्ज डा. जयप्रकाश ने सफाई मित्रों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी। ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका यादव ने कहा स्वच्छता का संदेश देने वाले स्वच्छता दूतों के स्वास्थय का ध्यान रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है।Dharuhera

परामर्शदाता सरोज यादव ने महिलाओं को जागरूक करते हुए मासिक धर्म, महिलाओं से संबधित रोग व निजी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सैनिटेशन इंचार्ज प्रवीन पांचाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम रिजवान, हेमलता,कविता,आशी,सामाजिक संस्था के सदस्य कृष्णा, विनीता, प्रिया मोजूद रहीDharuhera
===========

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan