लाईनमैन नहीं उठाता फोन, कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं
Dharuhera: बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा बेजुबान पशुओं को झेलना पड रहा है। यहां के गरीब नगर में पिछने तीन दिन से बिजली आपूर्ति (power cut ) ठप पडी हुई है। बिजली के अभाव में गर्मी के चलते गोशाला में हाहाकार मचा हुआ है। मजबूर में टैकरों से पानी मंगवाकर काम चलाया जा रहा है।
बता दे कि यहां के गरीब नगर (Nandu Gosla Dharuhera news) में करीब 7 एकड में गोशाला (Goshala Dharuhera) बनी हुई है। गौशाला प्रधान रोहित यादव ने बतया कि पिछले तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप पडी हुई है। ऐसे में गौशाला में 800 से ज्यादा गायों को पानी व चारे की व्यवस्था चरमरा गई है। गर्मी के चलते बाहर से टैंकर मंगवाकर पानी पिलाया जा रहा है।
नहीं उठाते फोन: रोहित ने बताया गोशाला की कनेक्शन में कोई खराबी है जिसके बिजली आपूर्ति बंद पडी हुई है। उनकी ओर से बिजली बोर्ड की टॉल फ्री नंबर पर भी दोबार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवई नहीं की गई। उनका कहना है यहां पर कार्यरत एक लाईन को कई बार फोन किया लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे है। परेशान होकर शनिवार को चंडीगढ भी शिकायत भेजी है।
……
मुझे आज ही शिकायत मिली है। शनिवार को लाईन मेंंटिंनेस के चलते शाम तक आपूर्ति काटी हुई है। जैसे ही बिजली आपूर्ति चालू होंगी, वहां पर जाकर चैक करवाया जाएगा तथा समाधान करवा दिया जाएगा।
आशिश मित्तल, एसडीओ जोनावास विद्युत निगम