Dharuhera: बेस्टेक सोसायटी आरडब्लएू के प्रधान बने अजय जांगडा

BESTEC

Dharuhera : यहां के सेक्टर 7 स्थित बेस्टेक सोसायटी पलोट्स आरडब्लएू (Bestec Society RWA Dharuhera)  की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में सर्वसम्म​ति से अजय जांगडा को आरडब्लएू का प्रधान नियुक्त किया गया।

 

BESTECH CITY DHR

चुनाव अधिकारी पीके गुप्ता ने बताया कि सोसायटी में प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष व 9 कार्यकारिणी मेंबरो के चुनाव करवाए जाने थे। सभी पदों के लिए एक एक मेंबरों ने आवेदन किया।Dharuhera

इसी के चलते सर्वसम्मति से विकास शर्मा को उपप्रधान, अजंता देवी सचिव, सुशील कमार को महासचिव संतोष सैनी को कोषाध्यक्ष तथा सविता सैनी, सूबे सिंह, ओमप्रकाश् यादव, विरेद्र सिंह, विनोद शर्मा, दुली चंद, राकेश जांगिड, भूपेंद्र जैन व लीलाधर को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त गया है। सभी को तीन साल के लिए जिममेदारी सोंंपी गई है।Dharuhera