Dharuhera: कस्बे मे एक बार फिर शातिरो से ATM Card बदल लिया तथा उसके खाते से 43 हजार रूपए निकाल लिए। जब तक उसको पकड पता वे वहां से निकल चुके थे।
Dharuhera के सैक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 7 निवासी अभिषेक ने बताया कि उसके पिता प्रकाशचंद का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। पिता ने उसे एटीएम कार्ड देकर खाता से 20000 रुपये निकालने के लिए भेजा था और मैंने एटीएम कार्ड से 5000-5000 रुपये की दो ट्राजेक्शन की थी।
उसके बाद मेरे पीछे 2 लड़के आ गए थे और वो मुझसे पूछने लगे की ATM Machine में रुपये हैं क्या तो मैंने कहा की है। उसके बाद उन्होंने मुझे जल्दी से पैसे निकालने के लिए कहा और उसके बाद जब मैं पैसे निकाल रहा था।
उस समय उन्होंने मेरा धोखे से एटीएम कार्ड बदली कर लिया और जब मैंने दोबारा पैसे निकालने की कौशिश की तो एटीएम कार्ड ब्लॉक दिखा रहा था ।
उसके बाद मी एटीएम कार्ड पर नाम देखा तो उस पर रामबबली लिखा हुआ। जब वाहर आया तो वे लडके वहां जा चुके थे। बाद में उसके पिता के मोबाइल पर खाते से 43 हजार रूपए कटने का मैसेज आया। पुसिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।