मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

 Electricity Department Action: इस राज्य में बजली बिल बकाया उपभोक्ताओ के कटेंगे कनेक्शन , नोटिस जारी

On: May 17, 2025 6:50 AM
Follow Us:
Electricity Department Action

Electricity Department Action: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने रांची के 6 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया को लेकर लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस उन उपभोक्ताओं को दिया गया है. जिनका बकाया ₹10,000 से ₹25,000 या उससे भी ज्यादा है. विभाग ने साफ कहा है कि अगर तय समय तक बकाया जमा नहीं किया गया, तो बिजली काटने और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डोरंडा, कोकर, सेंट्रल सहित कई डिविजनों के उपभोक्ता शामिल
ये नोटिस डोरंडा डिविजन, सेंट्रल डिविजन, कोकर डिविजन, रांची पूर्वी व पश्चिमी विद्युत प्रमंडल और न्यू कैपिटल डिविजन के एसडीओ स्तर के अधिकारियों द्वारा भेजे गए हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद विभाग राजस्व वसूली को लेकर सख्त हुआ है और बकाया वसूली पर विशेष ध्यान दे रहा है.

यह भी पढ़ें  Haryana News: जॉब सिक्योरिटी को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने बोला ह्रल्ला

फिलहाल धीमा है बिजली कटने का अभियान
JBVNL अधिकारियों के अनुसार मई महीने में बिजली काटने की कार्रवाई धीमी चल रही है. फिलहाल सिर्फ कुछ उपभोक्ताओं की ही बिजली काटी गई है. विभाग अभी जागरुकता अभियान चलाकर लोगों से बकाया भरने की अपील कर रहा है. जून से कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी जाएगी.

उपभोक्ता यहां से ले सकते हैं सहायता
अगर किसी उपभोक्ता को बिल से जुड़ी समस्या है या संपर्क में दिक्कत है तो वे नीचे दिए गए तरीकों से मदद प्राप्त कर सकते हैं:

यह भी पढ़ें  Haryana: इंतजार खत्म:​ हिसार में इस दिन एयरपोर्ट से हवाई जहाज भरेगी उड़ान

निकटतम बिजली कार्यालय जाकर मोबाइल नंबर लिंक कराएं.
व्हाट्सऐप नंबर 9155029417 पर बिल की फोटो या उपभोक्ता संख्या भेजें.
टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर शिकायत या जानकारी लें.
ऐसे जानें अपना बकाया बिजली बिल
उपभोक्ता घर बैठे बकाया बिल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं:

इसके बाद बकाया बिल की जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी. जिसे आप तुरंत भुगतान भी कर सकते हैं.
JBVNL के व्हाट्सऐप नंबर 9431135503 पर ‘Hi’ लिखकर भेजें.
फिर रिकमेंडेड सर्विस का चयन करें.
‘बिल रिलेटेड’ विकल्प चुनें.
अपना बिजली खाता नंबर दर्ज करें.
यह भी पढ़े:

यह भी पढ़ें  Rail Accident: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, गलोर-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डब्बे पटरी से उतरे

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now