Delhi Weather News: दिल्ली में आज 12 दिसंबर की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। उम्मीद है कि पूरा दिन ठिठुरन भरा मौसम ही रहेगा। पिछले तीन दिनों से चल रही धुंध की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम है और ये 50 से 200 मीटर के बीच रह सकती है। इसका सीधा असर सड़क सुरक्षा पर पड़ेगा इसलिए यात्रियों को ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज सुबह का न्यूनतम तापमान करीब 8 से 9 डिग्री रहेगा और दिन में यह बढ़कर लगभग 25 डिग्री तक जा सकता है। रात में नमी का स्तर 90 से 95 फीसदी तक पहुंच सकता है जिससे कोहरा और ज्यादा घना हो सकता है।
राजधानी में सुबह और देर शाम को कोहरा काफी ज्यादा रहेगा और परत और भी घनी हो जाएगी। दोपहर तक इसमें थोड़ी कमी आ सकती है। दिन और रात के तापमान में करीब 15 डिग्री का फर्क लोगों को मौसम के तेज उतार चढ़ाव का एहसास कराएगा। ज्यादा नमी और हवा धीमी होने की वजह से प्रदूषण नीचे ही फैलकर जमा रहेगा जिससे सांस लेने में दिक्कत आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
हवा बेहद खराब
राजधानी में ठंड से ज्यादा चिंता की बात प्रदूषण बना हुआ है। आज दिल्ली का AQI करीब 310 से 330 के बीच रह सकता है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। PM2.5 और PM10 का स्तर भी सामान्य से कई गुना ज्यादा रहने का अनुमान है। इसी वजह से दिल्ली सरकार धूल और हवा में फैल रहे प्रदूषण को कम करने पर खास ध्यान दे रही है।
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान के 7°C तक गिरने की संभावना को देखते हुए सरकार सड़कों के निर्माण और मरम्मत से उठने वाली धूल पर रोक लगाने की तैयारी तेज कर रही है। हाल ही में हुई एक अहम बैठक में यह तय किया गया कि रोड रीडेवलपमेंट के लिए एक तय ढांचा बनाया जाए ताकि धूल से होने वाले प्रदूषण को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके।

















