Delhi Weather: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दिवाली से पहले वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। राजधानी की हवा में धुआं और धुंध दिखाई देने लगी है। प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
विजिबिलिटी पर असर
दिल्ली में लगातार चार दिन से एयर क्वालिटी खराब बनी हुई है। धुआं और धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। राजधानी दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का असर दिखाई दे रहा है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आंकड़े
दिल्ली का सामान्य AQI 274 दर्ज किया गया। बारापुला में AQI 290 और अक्षरधाम में AQI 426 रहा, जो ‘खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं।
नोएडा और अन्य इलाके
नोएडा में AQI 312, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली के अन्य इलाकों में आनंद विहार 404, सिरीफोर्ट 317, आरके पुरम 322, नेहरू नगर 310, द्वारका सेक्टर 8 327, अशोक विहार 304, जहांगीरपुरी 314, विवेक विहार 349, वजीरपुर 361 और बवाना 303 दर्ज किया गया।
सावधानियों की जरूरत
प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए। बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

















