DELHI NEWS: दिल्ली में विधानसभा के चुनाव व 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सुरक्षा के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सभी 150 बॉर्डरों को सील कर दिया गया हैं आज रात से इन 150 बॉर्डरों पर दिल्ली पुलिस ने 162 जगहों पर नाकेबंदी कर दी। इतना नहीं नहीं इस नाकों पर अर्धसैनिक बलों के अलावा स्थानीय पुलिस 24 घंटे तैनात रहती हैं।
जानिए क्यों किया ऐसा: बता दे चुनावों के समय पड़ोसी राज्यों से अपराधी व शरारती तत्व दिल्ली में आकर चुनाव को प्रभावित की आशंका। ये भी आशंका है कि अपराधियों के साथ शरारती तत्व शराब व नशा भी परोसा जा सकता है। इनकी रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सभी 150 सीमाओं को पहले ही सील कर दिया है।
24 घंटे की जा रही चेंकिग: दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी छोटे-बड़े बॉर्डर पर 162 जगह नाकेबंदी कर दी गई तथा 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर वाहन को चेकिंग करने के बाद के बाद ही दिल्ली में आने दिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली मे जगह जगह कैमरो के जरीये संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है।
तैनात होगी 175 कंपनिया: सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सोमवार को अर्धसैनिक बलों की 175 कंपनियों को दिल्ली में उतार दिया है। गृहमंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की 250 कंपनियां मांगी गई हैं। फिलहाल 175 कंपनी लगा दी गई है। जल्द ही 75 कंपनी ओर तैनात की जाएगी।