मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Delhi Crime News: शकरपुर में 22 वर्षीय किराना दुकानदार की चाकू से हत्या, पुलिस रंजिश की जांच में जुटी

On: December 8, 2025 10:49 AM
Follow Us:
Delhi Crime News: शकरपुर में 22 वर्षीय किराना दुकानदार की चाकू से हत्या, पुलिस रंजिश की जांच में जुटी

Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर से एक बेहद खौफनाक खबर सामने आई है। यहां 22 साल के देव कुमार की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। देव किराना की दुकान चलाता था और रोज की तरह अपने काम में लगा हुआ था। लेकिन अचानक हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। लोगों में यह चर्चा है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई है।

रविवार शाम करीब 5 बजकर 28 मिनट पर पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले युवक ने बताया कि उसके भाई को चाकू मार दिया गया है। कॉल मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। शकरपुर मेन मार्केट में राम टेंट हाउस के पास लोग इकट्ठा थे और देव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। मौके की हालत देखकर हर कोई हैरान था।

यह भी पढ़ें  IPC 163: हरियाणा में धारा 163 लागू, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला

अस्पताल ले जाते वक्त टूटी सांसें

स्थानीय लोगों ने देव को पहले पटेल अस्पताल पहुंचाया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे तुरंत एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार देव की दाहिनी जांघ पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला जिससे पुलिस को शुरुआती जांच में काफी कठिनाई हुई।

पीड़ित की आखिरी बात से मिला सुराग

देव के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि जब उसे एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था तब उसने बताया कि इलाके के एक जान-पहचान वाले ने ही उसे चाकू मारा है। इसी बयान के आधार पर पुलिस ने शकरपुर थाने में एफआईआर नंबर 325/2025 दर्ज कर ली है। केस U/s 103(1) BNS में दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें  Electricity Rate: हरियाणा में 3 साल बाद महंगी हुई बिजली, 81 लाख उपभोक्ताओं को लगा झटका

देव का पोस्टमॉर्टम एलएनजेपी मॉर्चरी में कराया जाएगा। इस बीच पुलिस आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग इस वारदात से सदमे में हैं।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now