मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

DDA Scheme: दिल्ली वालों के लिए सुनहरा मौका! दिल्ली में सिर्फ 11.8 लाख में मिलेगा अपना घर, जानें कहां मिल रहे हैं फ्लैट्स

On: October 26, 2025 4:12 PM
Follow Us:
DDA Scheme: दिल्ली वालों के लिए सुनहरा मौका! दिल्ली में सिर्फ 11.8 लाख में मिलेगा अपना घर, जानें कहां मिल रहे हैं फ्लैट्स

DDA Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए एक बार फिर आम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए “जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2” की शुरुआत की जा रही है। फेज-1 की सफलता के बाद अब डीडीए इस नई स्कीम को और बड़े स्तर पर ला रहा है। इस योजना के तहत फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग 7 नवंबर 2025 से दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसके लिए आपको डीडीए की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in
पर जाकर आवेदन करना होगा।

कितनी कीमत में मिलेंगे फ्लैट

इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों के लिए फ्लैट उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 11.8 लाख रुपये से शुरू होकर 32.7 लाख रुपये तक रखी गई है। यानी दिल्ली जैसे बड़े शहर में अब अपने घर का सपना पूरा करने का मौका फिर से मिल रहा है।

यह भी पढ़ें  HSEB Election: Dharuhera कर्मचारी यूनियन के प्रधान बने पोहप सिंह

कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट

डीडीए की जानकारी के मुताबिक, ये फ्लैट दिल्ली के नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग जैसे इलाकों में बनाए गए हैं। नरेला और शिवाजी पार्क (मोती नगर के पास) में सिर्फ EWS कैटेगरी के फ्लैट हैं। जबकि रोहिणी सेक्टर 34, 35 और रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी के नजदीक) में सिर्फ LIG कैटेगरी के फ्लैट मिलेंगे। नरेला में कुल 1120 फ्लैट हैं जिनका साइज 34.8 से 35.1 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 13.7 से 13.8 लाख रुपये रखी गई है लेकिन 15 प्रतिशत की छूट के बाद यह 11.8 से 11.9 लाख रुपये में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें  Rewari: नशे के विरोध में केएलपी कालेज में हुआ सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 308 LIG फ्लैट हैं जिनका साइज 33.3 से 33.9 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 14 से 14.2 लाख रुपये के बीच है। यहां किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। रामगढ़ कॉलोनी में 73 LIG फ्लैट हैं जिनका साइज 31.9 से 35.3 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 15.3 से 16.9 लाख रुपये है लेकिन 15 प्रतिशत की छूट के बाद ये 13.1 से 14.5 लाख रुपये में मिलेंगे। वहीं, शिवाजी मार्ग पर 36 EWS कैटेगरी के फ्लैट हैं जिनका साइज 33.1 से 45.1 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 25.2 लाख से 32.7 लाख रुपये रखी गई है और इन पर कोई डिस्काउंट नहीं है।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा में इस स्टेट हाईवे पर शख्स ने किया कब्जा, बीचोंबीच बनाई दीवार, जानिये वजह

डीडीए की इस योजना में LIG फ्लैट के लिए 1 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट रखा गया है जबकि EWS फ्लैट के लिए 50 हजार रुपये जमा करने होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि ये फ्लैट “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर मिलेंगे। यानी जितनी जल्दी आवेदन करेंगे उतना बेहतर मौका मिलेगा। डीडीए के अनुसार ये सभी फ्लैट “रेडी टू मूव” हैं और “फ्री होल्ड” की सुविधा के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि आपको कब्जे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now