Railway News: दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के रेवाडी में पलटने से बाल बाल बची, ट्रेन से कूदे यात्री

रेवाड़ी नारनोल रेलवे लाईन पर बडा हादसा टला, दो घंटे देरी से ट्रेन हुई रवाना
दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के रेवाडी में पलटने से बाल बाल बची, ट्रेन से कूदे यात्री
दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के रेवाडी में पलटने से बाल बाल बची, ट्रेन से कूदे यात्री

Railway News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में मंगलवार को रेलवे का हादसा टल गया। रेवाड़ी-नारनौल रेलवे लाइन पर रेवाड़ी आ रही दौलतपुर एक्सप्रेस पटरी पर पडे लोहे के टुकडे टकरा गई। इसके चलते थडाम से ट्रेन के इंजन का बॉक्स फट गया।

हालाकि चालक की सूझबूझ से ट्रेन पलटने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के अचानक रूकने स भगदड़ मच गई। इतना ही हादसे की आशंका चलते बडी संख्या मे लोग ट्रेन से नीचे कूद गए। करीब 2 घंटे बाद नया इंजन जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया। Railway News

बता दें कि रेवाडी नारनोल रेलवे लाईन पर दो दिन पहले पुरानी पटरियों को बदल कर नई पटरियां बिछाई गई थी। यही कारण था कि यहां ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। कर्मियो की ओर से लोहे की पुरानी पटरियों को वहीं पर डाल दिया गया था।

 दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के रेवाडी में पलटने से बाल बाल बची, ट्रेन से कूदे यात्री
दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के रेवाडी में पलटने से बाल बाल बची, ट्रेन से कूदे यात्री

मंगलवर को दौलतपुर एक्सप्रेस रिंगस से रेवाड़ी आ रही थी। रेवाडी के पास समीप रेलवे ट्रैक के साथ पड़े पटरी के लोहे के टुकड़ों से ट्रेन का इंजन टकरा गया। इतना ही धमाके के इंजन का बॉक्स फट गया। बॉक्स फटने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ तो लोग ट्रेन से कूद गए।

मची भगदड: धमाका होने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इतना ही घबराते हुए दर्जर्नो यात्री ट्रेन से कूद गए। सूचना मिलते ही रेलवे व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।