Cyber crime : दिव्यांग दुकानदार से 25 हजार की ठगी

CYBER CRIME

Cyber crime : बार बार लोगों को जागरूक करने के बावजूद लोग शातिरों के बहकावे में आकर ठगी का शिकार हो रहे है। एक बार ​फिर धारूहेड़ा में एक दिव्यांग से पैसे भेजने के नाम पर 20 हजार की ठगी कर ली।

सहगल कालोनी धारूहेड़ा Dharuhera  के रहने वाले अजय कुमार वह दिव्यांग है तथा वह बस स्टैंड धारूहेड़ा पर रेहडी लगता है। उसके पास एक युवक को फोन आया। वह समझा की उसका साथी सुनील है। जो कई बार उसके पास सामान लेन आता है।

सुनील ने कहा कि उसके एक रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। मै आपके पास 25 हजार रूपए ​पेय फोन (pay phone)  पर डलवा देता हूुं आप इसमें 20 हजार रूपए एक डॉक्टर के पास भेज दो। बाकि पैसे वह बाद में आकर ले लेगा।

उसने अजय के पास एक मेसेज भेजा जिसमें 25 हजार रूप्ए आने का संदेश था। सुनील जानकार होने के चलते मैसेज आने के विश्वास पर उसके बताए खाते में 20 हजार भेज दिए।

लेकिन जब उसने अपना खाता चैक किया तो उसके पास कोई पैसा ही नहीं आया। श​तिर ने फर्जी मैसेज भेजकर उसके साथ 20 हजार की ठगी की है। अजय कुमार ने आनलाईन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।