राजकीय सम्मान के साथ​ किया CRPF के जवान का अंतिम संस्कार

धारूहेडा: कसबे के गांव आकेडा की नारायण विहार कालोनी मेंं रह रहे सीआरपीएफ ( CRPF)के जवान का बीमारी के चलते देहांत हो गया है। सोमवार को CRPF  की टुकडी ने सलामी दी तथा उनका राजकीय सम्मा​न के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रदुमन के बेटे अनमोल ने मुखागनी दी।

Murder News Haryana: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व जय किशन दलाल कों गोलियो से भूना, बहादुरगढ के पास अंधाधुंध की फायरिंग

BSF 2
धारूहेडा: आकेडा में जवान को सलागी देती टीम

Murder News Haryana: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व जय किशन दलाल कों गोलियो से भूना, बहादुरगढ के पास अंधाधुंध की फायरिंग

बता दे कि प्रदुमन पुत्र जगदंबे उम्र 58 साल आकेड की नारायण विहार कालोनी में रहता था। वह  CRPF 119 में आसाम में तैनात था। 23 दिसंबर को वह 2 महीने की छुट्टी आया हुआ था। रविवार रात को पेट में दर्द होने के कारण मृत्यु हो गई ।

bsf
धारूहेडा: आकेडा में जवान को सलागी देती टीम

जिसने 40 दिन की और छुट्टी बढ़वाई गई थी । जवान की मोत की सूचना पाकर सोमवार को CRPF  के एसीटैंड कमाडेंट चंदुनी बीएम टीम के साथ आकेडा गावं पहुंचे हैं ।जवान प्रद्युम्न को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Unique Village: घर, दुकान व बैंक पर भी नहीं है दरबाजा… जानिए ऐसा क्यों?
CRPF

इस मौक थाना सेक्टर छह पुलिस ने शस्त्र सलामी दी। इस मोेक आकेडा के सरपंच अशोक कुमार, पूर्व ब्लॉ समिति मेंबर कृष्ण यादव, पूर्व सरपंच बबलु, पूर्व सरपंच प्रेम यादव, थाना प्रभारी सुनील कुमार, एसआई सुरेंद्र बाघनकी, जितेंद्र, धर्मपाल, राजेंद्र सिंह आ​दि मोजूद रहे।