Corona Alert In India : करीब ढाई साल पहले कोरोना के भारत में तांडव मचाया था। अकाल मोतों से लोगो की रूह काप उठी थी। अस्तपालों में लाशों के ढेर, चारों ओर चीखों ने लोगो के आसू नहीं थम रहे थे।
कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है। बता दे कि हांंगकांग-सिंगापुर के बाद अब भारत में भी संक्रमण के मामलों में तेजी से बढने की सूचनाएं मिल रही है। अलग-अलग राज्यों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक यहां कोरोना फिर से एक्टिव हो गया है। Corona Alert In India

फिर कोरोना ने दी दस्तक: एक बार फिर कारोना के कुछ केस सामने आए है। भारत में कोरोना वायरस के नए JN.1 वैरिएंट के सामने आने से चिंता बढ़ गई है। बता दे भारत में बुधवार को संक्रमण के मामले 350 से ज़्यादा हो गए। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई।Corona Alert In India
हाल में ही दिल्ली सरकार द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक राजधानी में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एनसीआर यानि गाजियाबाद में चार, गुरुग्राम में तीन और फरीदाबाद में दो संक्रमित पाए गए हैं।
डाटा के अनुसार केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र हैं, जहां कुल मिलाकर 85% से अधिक सक्रिय मामले हैं। केरल 95 सक्रिय मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 हैं। दिल्ली (23), पुडुचेरी (10), कर्नाटक (13), गुजरात (7), राजस्थान (2), हरियाणा (1), सिक्किम (1) और पश्चिम बंगाल (1) शामिल हैं।स्वास्थ्य विभाग घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहा है तथा हर जिले में अलर्ट किया गया है।
वैक्सीनेशन के अलावा कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जरूरी है। इसके साथ कारोना संक्रमण हाथ की स्वच्छता बनाए रखना, मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए।
कोरोना भले ही आपको ज्यादा नुकसान न पहुंचाए पर आपके माध्यम से उन लोगों तक जरूर पहुंच सकता है जिनमें संक्रमण के गंभीर रूप लेने का खतरा ज्यादा होता है।Corona Alert In India
















