Rajasthan News राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में बच्चे रोते बिलखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने प्रशासन में अफरा तफरी मच गई है।PM Modi: 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को को चंडीगढ़ तक बढ़ाया
बताया जा रहा है शनिवार को स्कूल के बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान थर्ड ग्रेड अध्यापक दादूराम सो रहा था। बच्चों के खेलने की आवाज से उसकी नींद खुल गई। इस बात से नाराज अध्यापक ने डंडे से बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर डाली।
कमरे में बैठा कर कर दी धुनाई
इसके बाद बच्चों को एक कमरे में ले जाकर बैठा दिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्कूल पहुंचे। इनमें से किसी ने रोते हुए बच्चों का वीडियो बना लिया।
Diseases: रहना है बीमारी से दूर तो घर में लगाएं ये पौधे ?
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उक्त मामले कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं!
जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई
शिक्षा विभाग के अनुसार वीडियो संज्ञान में आने के बाद तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है। 3 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के सदस्यों की यह कमेटी उक्त मामले की जांच करके रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.