Haryana: जयकारों के साथ धारूहेड़ा से महाकुंभ रवाना हुई बस

Haryana : महाकुंभ में स्नान के लिए लोग रोजाना पहुंच रहे है। मंगलवार को सेक्टर छह से श्रीमद भगगत सेवा समिति की ओर प्रयागराज के महाकुंभ पर्व में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना हुई।
धारूहेड़ा नपा वार्ड 2 की पार्षद कमलेश देवी ने हरि झंडी दिखा कर श्रद्धालुओं की बस को रवाना किया। शिव भाले शंकर शंकर की जय जय कारों के साथ बस रवाना हुई।
इस मोके पर समाज समिति की ओर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।इस मौके पर बाबूलाल लांबा, डीके शर्माअवतार सिंह, धर्मपाल, अनादी शंकर, सुरजभान, अरूण, देवेंद्र, एसपी सिंह, मोहन लाल आदि मोजूद रहे
रोज जा रहे वाहन: महाकुंभ जाने वालों का तांता लगा हुआ है। जहा रोजाना हरियाणा के हर जिले रोडवेज महाकुंभ जा रही है वही प्राइवेट बसे भी महाकुंभ जा रहे है।
भीड पर आस्था भारी: बता दे यूं तो प्रयागराज में भारी भीड है लेकिन अभी श्रऋालुओं का आवागमन नहीं कम हो रहा है। महाकुंभ के लिए हरियाणा के कई जिलों से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं।
सबसे अहम बात यह है परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद हरियाणा के हर जिले से प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए सरकारी बसों की व्यवस्था की गई है, जो किफायती किराये में श्रद्धालुओं को संगम ले जा रही है।