धारूहेड़ा: नगर पालिका में शुक्रवार को नपा चेयरमैन कंवर सिंह की अगुवाई में वित वर्ष के लिए आय व्यय का बजट पेश किया गया। वित्त वर्ष 2024- 25 का आय 16 करोड 57 लाख 90 हजार तथा व्यय 16 करोड 57 लाख 89 हजार का बजट सर्व सम्मति से परित हुआ। बजट के बाद हाउस मिटिंग आयोजित की गई बैठक मे वार्ड 12 के पार्षद शीशपाल गैर हाजिर रहे।
Rewari: सेक्टर चार Dharuhera RWA की बैठक 4 को
नपा सचिव के अनुसार इस वित्त् वर्ष में नपा को 16 करोड 57 लाख 90 हजार का अनुमान है जिनमें सरकारी ग्रांट से 8.28 करोड, स्टाफ डयूटी से 3.50 करोड, ब्याज से 1.65 करोड, बिजली निगम से 1.5 करोड आदि शामिल है। हालांकि पिछले साल से इस बार करीब दो करोड कम आय का अनुमान है।
विकास कार्य पर होगा खर्च
नपा की ओर से ओफिस पर 7.21 करोड, सैनीटेशन पर 3.02 करोड, सैलरी पर 1.25 करोड, गोशाला पर 25.0 लाख खर्च करने का अनुमान है। बैठक में अभी हाल में वैध हुई कालोनी विकास कालोनियों की सिथति पर मंथन किया। इस कालोनियों में सीवेरज, पानी व बिजली की सुविधएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके पार्षदो से कालोनियों में जो सुविधाएं नहीं है उन पर मंथन किया। बजट से शहर में रोशनी और सफाई व्यवस्था के साथ सड़क-नाला निर्माण आदि के कार्य कराए जाएंगे।
13 कालेनियां हुई नियमित: यहां की 13 कालोनियां नियमित हो चुकी है। छह कालानी तीन माह पहल तथा 7 कालोनियां इस बार नियमित हुई है। इसमे शिव नगर एक्सटेंशन, रामनगर, बजरंग नगर, खाटू श्याम व आजा नगर पार्टस दो शामिल है। पार्षदो से कालोनियो को लेकर विचार विर्मश किया ताकि इस कालोनियो मे मूलभूत सुविधाएं लगाई जा सके।
मसानी स्कूल में बच्चो को सिखाया योग
गरीब नगर में बनेगा डिस्पोजल प्लांट: बैठक में पिछली मिटिंग में हुए कार्यो की समीक्षा की। नपा की ओर से वार्ड 17 के गरीब नगर के लगती जमीन में वेस्ट डिस्पोजल यूनिट लगाने पर समिति बनी। कस्बे से उठाए जाने वाले कूडे का इसी जगह डिस्पोजल किया जाएगा। चूंकि धारूहेडा से निकलने वाले कूडे को कही बाहर नही भेजा जाएगा। यही पर डिस्पोजल किया जाएगा।
कूडा को लेकर उठा विवाद: पार्षदो ने सफाई को लेकर हाउस मिटिंग में विरोध किया। पार्षदो ने कहा कूडा उठाने वाली गाडी नियमित नहीं आती है। जब कोई विरोध करता है तो उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है। नपा की ओर से यह भी कहा गया कि कूडा फैकने वालो पर कार्यवाई हो तथा जुमार्ना लगाया जाए।
पार्षद धर्मबीर ने कहा जब कूडा उठाने वाली एजेंसी की गाडी नही आएगी तो जनता कूडा कहीं न कहीं तो डोलेगी ही। कूडे को लेकर जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए। उपचेयरमैन अजय जांगडा ने अधूरे पडे नालो का पूरा करवाने की मांग की।Rewari: खंडर भवन में चल रहा उपतहसील, मौत के सायें में जी रही कर्मी
इस मौके पर नपा सचिव प्रवीण छिकारा, एमई सत्यनारायण, बिल्डिंग निरीक्षक नवल किशोर, दीपक, प्रवीण, उपचेयरमैन सत्यनारायण, सुमित्रा देवी, कमलेश, राजबीर यादव, सरोजदेवी, धर्मबीर, मनीषा सैनी, पुष्पा, राहुल जोशी, पूजा, मंजू, कृष्ण यादव, मनोज सैनी, राजकुमार, नानक, प्रशांत, प्रवीण आदि