Breaking News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी की अनाज मंडी की जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। मंडी की सुरक्षा और सुंदरता को देखते हुए सरकार ने करीब 6 करोड़ 43 लाख रुपये की विकास योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 15 जून को रेवाड़ी दौरे के दौरान Haryana CM Nayab saini न अनाज मंडी के कायाकल्प करने का आदेश दिया था। इसी के चलते अब इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं।Breaking News
सात फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनेगी: सुरक्षा के लिए मंडी परिसर के चारों ओर 1500 मीटर लंबी और सात फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। इस पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होंगे।
CM Haryana ने किया था ऐलान: बता दे कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 15 जून को रेवाड़ी दौरे के दौरान अनाज मंडी और मार्केट कमेटी कार्यालय का निरीक्षण कर मंडी को नया स्वरूप देने की घोषणा की थी। अब सरकार ने इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह दीवार मंडी की पहचान को नया स्वरूप देगी और सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी। रोजाना किसानों और व्यापारियों के आने-जाने के चलते उनके वाहनों व अनाज की सुरक्षा और बेहतर हो सकेगी।
लंबे समय से जर्जर हालत में चल रहे किसान भवन की मरम्मत के लिए 22 लाख रुपये का टेंडर जारी हुआ है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद किसानों और कर्मचारियों के बैठने व मीटिंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।Breaking News
गिरेगी पुरानी बिल्डिंग, बनेगी नई तीन मंजिला इमारत
मंडी की मौजूदा मार्केट कमेटी बिल्डिंग, जो वर्ष 1981 में बनी थी, अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। इसे गिराकर 4 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से नई तीन मंजिला आधुनिक इमारत का निर्माण होगा। कार्यालय और पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे किसानों, व्यापारियों और अधिकारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा।
स्टाफ रूम भी होंगे दुरुस्त
लंबे समय से खराब हालत में चल रहे स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत के लिए भी 22 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। दरारों से घिरे इन क्वार्टरों में हादसे की आशंका बनी रहती थी। मरम्मत के बाद कर्मचारियों को सुरक्षित और बेहतर आवासीय सुविधा मिल सकेगी।

















