रेवाड़ी। हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद ने हेल्पलाइन नंबर 8572827322 जारी किया है। Breaking News
कूडा फैकने वालो पर लगेगा जुर्माना: बता दे अक्सर रेवाड़ी में कूडा लेने के लिए वाहन तो आ रहा है लेकिन लोग उस समय गाडी में कूडा न डालकर देर सबेर कूडे को फैंक देते है। ये समस्या अब बढती ही जा रही है। यही कारण है कूडे का लेकर जिले का रेंक गिरता जा रहा है। Breaking News
डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि कोई भी नागरिक यदि शहर में कूड़ा-करकट इधर-उधर फेंकता दिखाई देता है तो उसकी वीडियो बनाकर इस व्हाट्सअप नंबर पर भेज सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषियों पर चालान की कार्रवाई होगी। Breaking News

















