Breaking News: हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार अपनी सरकार बनाई हैं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार शाम नाब सैनी ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। हरियाणा सरकार ने 47 HCS अधिकारियों, 82 DSP को तबादला किया है।Breaking News
Transfer List –1
बता दे मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रशासनिक कार्या में कोई कमी नहीं हो। इसी लिए ये बडा फैसला लिया है। एक साथ इतने ज्यादा तबादले शायद पहली बार ही हैं
बता दे बुधवार को हुई फेर बदल मे डॉ सुभिता ढाका को रोहतक PGIMS का एडिशनल डायरेक्टर तथा शालिनी चेतल को हिसार नगर निगम का जॉइंट कमिश्नर नियुक्त किया है। इतना नहीं गुरुग्राम नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर पद की जिम्मेदारी महाबीर प्रसाद को दी गई। इसके साथ्ज्ञ जगदीप ढांडा को फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर का एडिशनल डायरेक्टर कार्यभार सोंपा गया है।
जानिए क्योंं उठाया ये कदम: बताया जा रहा है हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हुड्डा के कार्यकाल में लगे अफसरों की शिकायत के ये निर्णय लिया गया है। नायब सेनी सरकार इसी केा लेकर प्रशासनिक फेरबदल कर रहे ।