Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं,अब गुजरात पुलिस ने अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद और सूरत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 1000 से ऊपर बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। पूरे देश मेंं पुलिस प्रशासन इसको लेकर सक्रिय हो गया है।
बता दे ये लोग अवैध तरीके से भारत नकली दस्तावेज भी बना चुके थे। जिनकी आज जांच के बाद ये खुलासा हुआ है। इसी को लेकर सरकार ने इन्हें एक विशेष ट्रेन से कोलकाता भेजने और वहाँ से बांग्लादेश डिपोर्ट करने की योजना बनाई है।
बता दे ये सिर्फ घुसपैठ नहीं, भारत की सुरक्षा पर सीधा हमला था, जिसे कुछ राजनीतिक ताकतें वोट बैंक के लालच में बढ़ावा देती रहीं। यह बहुत बड़ी साजिश है और इनको स्पेशली गुजरात में बसाया जा रहा है ताकि बोट बैक ज्यादा से ज्यादा बढया जा सके।
अब यह सवाल उठता है कि इतने बड़े स्तर पर अवैध घुसपैठ कैसे संभव हुई और कौन इनकी मदद कर रहा था? अब वक्त है सख्त कदम उठाने का — हर घुसपैठिए को बाहर निकालो। वहां की बिजीलेंस सुरक्षा को इन सबका क्यों पता नहीं चला।
2 दिन में करें आत्मसमर्पण: श्री हर्ष संघवी ने गैरकानूनी रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को दो दिनों में स्वेच्छा से पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है। यह भी कहा कि अगर बाद में पकडे गए तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं इन गैरकानूनी घुसपैठियों को आश्रय देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि पहलगांव में हमले बाद गुजरात में चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में कई बड़ी एजेंसियां शामिल हैं। गुजरात की स्पेशल ऑर्गेनाइजेशन ग्रुप (SOG), क्राइम ब्रांच, एंटी-ह्यूमिन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (PCB) और लोकल पुलिस टीमों ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

















