Breaking news: रेलवे में आन लाईन टिकट बुक करने व केंसिल करने करने वालों के लिए बडी राहत भरी न्यूज आई हैं
सिर्फ मोबाइल पर अपनी आवाज के जरिए आप टिकट बुक या कैंसिल कर सकते हैं। साफ जाहिर है कि अब आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC का पासवर्ड याद रखने कि जरूरत नहीं है।
IRCTC का AI-पावर्ड चैट बोट AskDISHA 2.0 आप को हिंदी, इंग्लिश, गुजराती या अन्य भाषाओं में बोलकर अपना टिकट बुक करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको IRCTC में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद OTP डालकर पूरी प्रकिया आसानी से हो जाएगी। Breaking news
रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए ये फोलो करेंBreaking news
AskDISHA चैट में टाइप करें रिफंड स्टेटस वॉइस कमांड दें।
कैंसिल टिकट, फेल्ड ट्रांजैक्शन या TDR का रिफंड टाइप चुनें।
अब टिकट का PNR नंबर डालें।
AskDISHA तुरंत रिफंड का लेटेस्ट स्टेटस दिखाएगा
इन आसान स्टेप्स के जरिए टिकट कैंसिल करेंBreaking news
AskDISHA पर कैंसिल टिकट लिखकर या बोलकर कमांड दें
इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
दिखाई गई बुक्ड टिकट लिस्ट में से कैंसिल करने वाली टिकट चुनें।
कन्फर्म करते ही कैंसिलेशन का SMS आ जाएगा।
















