धारूहेड़ा। अलवर बाईपास रोड पर लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर पूर्व सरपंच शिव दीप की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर पर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों से इस समस्या के समाधान के लिए सुझाव मांगे गए।Breaking News
व्यापारियों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलभराव के कारण कई बार दुकानें भी पानी में डूब जाती हैं और सामान खराब हो जाता है।Breaking News
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में जलभराव की समस्या न केवल व्यापार को प्रभावित कर रही है बल्कि यातायात और आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनी हुई है।
29 को होगी बैठक: इस बार बैठक में कुछ व्यापारी पहुंच पाए। व्यापारियों से समस्या के समाधान के लिए सुझाव मांगे तथा दोबारा से 29 को बैठक बुलाई जाने पर सहमति बनी।Breaking News
















