मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: सडक़ सुरक्षा समिति के मैंबर के लिए मांगे आवेदन, जानिए कौन कौन बन सकता है

On: May 21, 2025 10:19 PM
Follow Us:

Breaking News: हरियाणा परिवहन विभाग की जिला सडक़ सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया है जिसमें रेवाड़ी जिला की सडक़ सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डीसी अभिषेक मीणा हैं।

उक्त समिति की प्रतिमाह बैठक होती है और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी के साथ मासिक आधार पर प्राप्तियां की मॉनिटरिंग हेतु सडक़ सुरक्षा हित में राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद द्वारा पारित निर्देशों की अनुपालना में समयबद्ध करना सुनिश्चित करती है।

यह अधिसूचना परिवहन विभाग हरियाणा की वेबसाईट www.haryanatransport.gov.in पर उपलब्ध है।
जिला परिवहन प्राधिकरण के सचिव एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंHaryana Nuh-Alwar Highway: हरियाणा वालों की बल्ले-बल्ले, नूंह से अलवर तक बनेगा 4 लेन वाला नेशनल हाईवेह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिसूचना के अनुसार जिला सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य के लिए सडक़ सुरक्षा से संबंधित दो गैर सरकारी विशेषज्ञ /एजेंसी को सरकार द्वारा नामांकित किया जाना है।

यह भी पढ़ें  Woman Missing: पति गया ड्यूटी, धारूहेड़ा कमरे से पत्नी गायब

जो गैर सरकारी विशेषज्ञ /एजेंसी सडक़ सुरक्षा से संबंधित कार्य करने का अनुभव रखते हों, वे अपना नाम, विवरण, शैक्षिक योग्यता सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का वर्णन /अनुभव व इनसे संबंधित पूर्ण दस्तावेज आरटीए कार्यालय में 23 मई तक भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तर पर इन पर विचारोंपरांत सरकार से उनके नाम नामांकित करवाने हेतु भेजे जा सके।

जिला सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य के लिए आप अपने आवेदन सहित पूर्ण दस्तावेज कार्यालय की ईमेल rta.rwr@hry.nic.in या रजिस्टर्ड पत्र द्वारा सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण बनीपुर चौक रेवाड़ी पते पर भी भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें  Crime news: हरियाणा के इस शहर में रक्षाबंधन पर्व पर खूनी खेल: दामाद ने पत्नी, सुसर-साले को चाकू से गोदा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now