Breaking News: जिस समय ईपीएफओ (EPFO) में आन लाईन सुविधाएं की थी तो लोगेा को लगा था कि अब दलालों से राहत मिल सकेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सक कुछ आनलाईन होने के बावजूद ईपीएफओ (EPFO) में पैसे निकालना तो दूर करेक्शन तक नहीं होती है।
इतना ही एक काम के लिए कई महीने निकल जाते है। अगर शिकायत करते है तो इसका बहुत बडा खामियाजा भुगतना पडता है। चपरासी से लेकर अधिकारी तक सबके सब इस जेब भरने वाले खेल से जुडे हुए है।Breaking News
आये दिन हो रही शिकायते: ऐसा रही है कि सरकार को इसके बारे में पता नहीं है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। बार बार शिकायतें आ रही है कि ईपीएफओ (EPFO) दलालों का अड्डा बन गया है, भले ही ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध हों।Breaking News
इसका मतलब है कि ईपीएफओ से संबंधित कार्य, जैसे कि पैसा निकालना या जमा करना, ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी आसानी से नहीं हो पा रहे हैं। यहीं कारण है कुछ लोग दलालों की मदद लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
सहायता के लिए हेल्पलाइन:
ईपीएफओ की हेल्पलाइन नंबर 14470 या 1800-118-005 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।Breaking News
ऑनलाइन क्लेम: ईपीएफओ ने ऑनलाइन क्लेम की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, लेकिन कुछ लोग अभी भी दलालों की मदद लेते हैं। बताया जा रहा है अप्लाई करने के बाद जानबूझ कर उसे रिजेक्ट कर दी जाती है। परेशान होकर दलालो की शरण लेनी पडती है।
ईपीएफओ 3.0: श्रम और रोजगार मंत्री ने बताया है कि मई-जून 2025 में ईपीएफओ 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एटीएम और यूपीआई के माध्यम से भी पीएफ का पैसा निकाला जा सकेगा। अब देखना यह है कि ईपीएफओ 3.0 आने से क्या दलालो से राहत मिल सकेगी।Breaking News















