मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: पिछले 5 साल से आकेडा PHC को बजट का इंतजार, सीएम तक शिकायत कोई सुनवाई नहीं

On: December 1, 2025 11:18 AM
Follow Us:
PHC AAKEDA

धारूहेड़ा: हरियाणा–राजस्थान की सीमा पर बसे गांव आकेड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) वर्षों से अपने स्थायी भवन और पर्याप्त स्टाफ का इंतजार कर रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए जा रहे सरकारी दावों के विपरीत यहां की जमीनी स्थिति बेहद निराशाजनक है। पीएचसी को स्वीकृत हुए एक दशक बीत चुका है, लेकिन भवन निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया। मजबूरी में ग्रामीणों को आज भी पुरानी चौपाल में अस्थायी रूप से चल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है और अक्सर इलाज के लिए निजी अस्पतालों में महंगा खर्च वहन करना पड़ता है।Breaking News

यह भी पढ़ें  Haryana TET को लेकर आया बडा अपडेट, जनिए किस दिन होगी परीक्षा

बता दें कि 2014 में पूर्व सरपंच मीता सिंह व पूर्व ब्लॉक समिति के मैंबर से हरियाणा सरकार से अपील करते हुए गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पास करवाया था। बिल्डिंग के अभाव मे पिछले एक दशक से पूराने चौपाल में सेवाये दी जा रही है। बता दे कि आकेडा पंचायत की ओर से दो एकड जमीन दी गई । करीब साढे 4 करोड से इसकी 2018 में टैंडर प्रकिया कर दी गई। लेकिन 5 साल बीतने के बावजूद आज तक कार्य पूरा नहीं हुआ है।Breaking News

यह भी पढ़ें  Haryana: वंदना पोपली के सिर पर दोबारा बंधा REWARI BJP जिलाध्यक्ष का ताज

5 साल से बदं पडा है काम: पीएचसी का काम पिछले 5 साल से बंद पडा हुआ है। काम को करवाने के लिए पंचायत अपने स्तर पर कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में मजबूरी में खंडर भवन में काम चलाना पड रहा है।

….

MEETA DEVI SRP EX AAKEDAमेरे कार्यालय में इसे मंजूर करवाया गया था। दो साल तो इसकी बिल्डिंग बनाने का काम किया लेकिन फिलहाल बजट के अभाव में कार्य बदं पडा हुआ है तो बिल्डिंग बनाई गई है वह भी खराब होने लगी गई।
मीता देवी, पूर्व सरपंच आकेड़ा

यह भी पढ़ें  Rewari Murder News: बावल में युवती का हत्या किया शव नाले मे मिला

 

 

SRP ASHOKवर्तमान पंचायत की की से तीन बार सीएम विंडा पर दो बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवा चुका है। हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। मजबूरी में यहां पर एक खंडर धर्मशाला में पीएचसी स्टाफ कार्यरत है।
अशोक कुमार, सरपंच आकेड़ा

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now