मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News: Delhi वालों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है सस्ती लग्जरी बस सर्विस – देखें कौन से शहर जुड़ेंगे

On: October 25, 2025 12:53 PM
Follow Us:
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है सस्ती लग्जरी बस सर्विस – देखें कौन से शहर जुड़ेंगे

दिल्ली सरकार अब यात्रियों को लंबी दूरी की आरामदायक यात्रा का तोहफा देने जा रही है। जल्द ही दिल्ली से अयोध्या, कटरा और उदयपुर के लिए 50 नई एसी वोल्वो बसें चलाई जाएंगी। इन बसों को खासतौर पर मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है ताकि यात्रियों को सुविधाजनक सफर मिल सके।

पहले चरण में सीमित बसें होंगी शुरू

अधिकारियों ने बताया कि इस नई बस सेवा का पहला चरण आने वाले महीनों में शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में बसों की संख्या सीमित होगी और धीरे-धीरे इसमें वृद्धि की जाएगी। अयोध्या के लिए बसें लखनऊ के रास्ते जाएंगी जबकि कटरा और उदयपुर के लिए भी निर्धारित मार्ग तय किए जा चुके हैं। ये रूट लगभग 650 से 680 किलोमीटर लंबे होंगे।

यह भी पढ़ें  Railway news : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, हरियाणा में 3 दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनी चुनौती

लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक बस सेवाओं में सबसे बड़ी चुनौती चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल योजना ऐसी दूरी के भीतर बसें चलाने की है, जहां चार्जिंग और प्रबंधन आसानी से किया जा सके। इसी कारण शुरुआती चरण में इलेक्ट्रिक बसों को सीमित रेंज तक ही रखा जाएगा ताकि संचालन सुचारू रहे।

किराया होगा जेब के अनुकूल

दिल्ली सरकार का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और सामर्थ्य इस परियोजना के केंद्र में है। हालांकि अभी किराये की सटीक जानकारी जारी नहीं हुई है लेकिन अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि सरकारी बसों का किराया प्राइवेट बसों की तुलना में काफी कम होगा। इससे यात्रियों को सस्ती और आरामदायक यात्रा दोनों का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें  Railways news: हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरेंगी राजस्थान ओर यूपी को जाने वाली ये ट्रेनें, जानिए कहां कहां होगा ठहराव

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now