Breaking News: 118 दिन का संघर्ष हुआ सफल: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म, बर्खास्त कर्मी होंगी बहाल

BREAKING NEWS

Breaking News : हरियाणा में मांगो को लेकर चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों की हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई है। आंदोलन के दौरान बर्खास्त महिला कर्मियों को बहाल किया जाएगा।Breaking News

 

इतना ही नहीं 12 मार्च को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मानी गई मांगों को लागू किया जाएगा।Haryana News

महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक हेमा शर्मा के साथ मंगलवार को हुई बैठक में मांगों पर सहमति बनी। 118 दिन बाद बुधवार से हड़ताली कर्मचारी ड्यूटी पर लौटेंगी। Haryana News

118 दिन बाद हुआ समझोता: सरकार के निर्देश पर विभाग ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों की तालमेल कमेटी को वार्ता के लिए बुलाया था। कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ निदेशक व संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया के साथ विभाग के मुख्यालय में बैठक हुई।

 

निदेशक ने आश्वासन दिया कि 12 मार्च को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मानी गई मांगों को लागू किया जाएगा।Haryana News

AANDOLAN

बैठक में हड़ताल के दौरान का मानदेय 100 रुपये प्रतिमाह कटौती के साथ जारी करने और तमाम पुलिस केस वापस लेने पर सहमति बनी थी। केस टू केस बर्खास्तगी के मामले में बात अटकी हुई थी। निदेशक ने वार्ता में बताया कि सभी बर्खास्त कार्यकर्ता और सहायक को ड्यूटी पर लिया जाएगा, किसी के खिलाफ प्रताड़ना की कोई कार्रवाई नहीं होगी।Haryana News

इसके साथ ही तालमेल कमेटी ने 8 दिसंबर, 2021 से प्रदेश में चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। कमेटी ने सरकार से अपील की है कि मानी गई मांगों को जल्द लागू किया जाए।Haryana News

तालमेल कमेटी की नेता देवेंद्री शर्मा, शकुंतला, कृष्णा और पुष्पा दलाल ने बताया कि 8 दिसंबर से जारी आंदोलन के दौरान कई मांगें पूरी करवाई गई हैं। प्रधानमंत्री की 1500 व 750 रुपये मानदेय वृद्धि की घोषणा को लागू करवाने की मांग भविष्य में आंदोलन का हिस्सा रहेगी।Haryana News

सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने आंगनबाड़ी कर्मियों को अभूतपूर्व आंदोलन के लिए बधाई दी है। उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी तालमेल कमेटी के साथ किए गए समझौते को बिना किसी देरी लागू करने की मांग की है।Haryana News